Advertisement
30 July 2018

एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में पूर्व सैन्य अधिकारी अजमल हक का नाम नहीं

file photo

अब्दुल गनी

 

असम में सोमवार को जारी किए नेशनल रजिस्टर ऑफ सि‌ट‌िजंस (एनआरसी) के फाइनल ड्राफ्ट में जिन 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं उनमें सेना के पूर्व अधिकारी रहे अजमल हक भी शामिल है। इसकी वजह से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।

Advertisement

50 वर्षीय अजमल हक असम के कामरूप जिले के चायगांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि सभी वैध दस्तावेज जमा कराने के बाद भी उनका नाम गायब है। इतना ही नहीं उनके बेटे और बेटी का नाम भी एनआरसी से गायब है। चायगांव असम की राजधानी गुवाहाटी से 50 किलोमीटर दूर है।  

अजमल हक ने आउटलुक से कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। इससे मुझे गहरा आघात लगा है। 2016 में जूनियर कमीशंड अफसर के रूप में रिटायर करने वाले हक ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि 30 साल देश की सेवा करने के बाद उऩ्हें इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ेगा।

2017 में उन्हें विदेशियों की पहचान के लिए गठित फॉरनर्स ट्रिब्यूनल (एफटी) की ओर से अपनी नागरिकता साबित करने लिए नोटिस भेजा गया।  लेकिन बाद में, असम पुलिस ने कहा कि यह गलत पहचान का मामला था। वैसे, एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट आने के बाद भी उन्हें अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा।

इसी तरह गुवाहाटी की रहने वाली 70 साल की मालती थापा का नाम भी फाइनल ड्राफ्ट में नहीं मिला है। उन्होंने आउटलुक से कहा कि यह चौंकाने वाला है। मुझे नहीं पता कि अब क्या करना है। मैंने अपने पिता का ड्राइविंग लाइसेंस जमा कराया था। उन्होंने कहा कि मेरे बेटों का नाम भी लिस्ट में नहीं है। इससे मैं काफी चिंतित हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assam, Nrc, Retired, Army, Officer, Azmal Haque, Name, Missing
OUTLOOK 30 July, 2018
Advertisement