Advertisement
18 March 2015

नन बलात्कार: मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पीटीआइ

यहां आज जारी एक आधिकारिक विग्यप्ति के अनुसार एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके उनसे दो सप्ताह के भीतर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने राज्य के नदिया जिले के एक गांव में 14 मार्च को एक कॉन्वेंट के भीतर सात डकैतों के गिरोह द्वारा 71 वर्षीय नन का सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किए हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़िता ने एक अन्य नन के साथ मिलकर कॉन्वेंट के परिसर में लूटपाट की कोशिश को नाकाम करने का प्रयास किया था। डकैतों ने दूसरी नन को बांध दिया और उसके सामने पीडि़ता का बलात्कार किया।

Advertisement

आयोग ने कहा कि यदि प्रेस रिपोर्ट में बताई बातें सही हैं तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।

इस मामले में सीआइडी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नन, बलात्कार कांड, मानवाधिकार, एनएचआरसी
OUTLOOK 18 March, 2015
Advertisement