नन रेप केस: पीड़ित ने वेटिकन को पत्र लिखकर मांगा न्याय, मिशनरीज ने आरोपी बिशप को बताया निर्दोष
मिशनरीज ऑफ जीसस कॉन्ग्रेगशन ने ननों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की आलोचना की और आरोपी विशप का बचाव करते हुए विशप को निर्दोष करार दिया और कहा कि निर्दोष व्यक्ति को सूली पर नहीं चढ़ा सकते। वहीं पीढ़ित नन ने वेटिकन में पोप को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। बता दें कि वटिकन ईसाई धर्म के प्रमुख साम्प्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च का केंद्र है और इस सम्प्रदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप का निवास है।
#FLASH The Kerala nun who had accused Bishop of Jalandhar of raping her multiple times has written to The Vatican seeking justice.
— ANI (@ANI) September 11, 2018
दूसरी ओर पीड़ित नन और परिजनों के समर्थन में जॉइंट क्रिस्चन काउंसिल भी आगे आया है। केरल के कोच्चि में ज्वॉइंट क्रिश्चियन काउंसिल चौथे दिन भी विशप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। संस्था की मांग है कि विशप को तुरंत गिरिफ्तार किया जाए।
Kerala: Members of Joint Christian Council in Kochi are continuing their protest for the fourth day demanding the arrest of Bishop of Jalandhar Franco Mulakkal, accused of allegedly raping a nun. The protest is underway at High Court Junction bus station in the city. pic.twitter.com/BPEE2U78OD
— ANI (@ANI) September 11, 2018
जलंधर पुलिस का कहना है कि केरल पुलिस यहां आई थी। इन मामले में जो भी कुछ करना है वह केरल पुलिस को ही करना होगा, पंजाब पुलिस सिर्फ मदद कर सकती है और कर रहे हैं।
क्या है मामला
पीड़ित नन ने जलांधर के बिशप फ्रैंको मुलाक्कल आरोप लगाया था कि विशप ने केरल के समीप कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इस मामले को दर्ज हुए 80 दिन होने को हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता की मांग है कि मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा जाए लेकिन राज्य के डीजीपी लोकनाथ बहेरा ने ऐसा करने से मना कर दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग भी राज्य के डीजीपी को लिखकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर चुका है।