Advertisement
20 April 2016

सम विषम फार्मूले का असर: आईजीएल की रिकार्ड बिक्री

गूगल

कंपनी का कहना है कि निजी कारों के लिए सम विषम फार्मूले के दूसरे चरण के लागू होने के साथ ही और अधिक वाहनों के सीएनजी अपनाने के कारण इस अवधि में उसने अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। आईजीएल के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हर दो दिन में एक सीएनजी स्टेशन स्थापित कर रही है जो कि वर्ल्ड रिकार्ड है।

उन्होंने कहा, 2015-16 में हमारी औसत सीएनजी बिकी 23.5-24 लाख किलो प्रति दिन रही। सम विषम फार्मूले के दूसरे चरण में इस सोमवार को सीएनजी की बिक्री बढ़कर 26.7 लाख किलो रही। इससे पहले कंपनी की सबसे अधिक बिकी 26.4 लाख किलो प्रति दिन थी।

कुमार ने कहा कि 2015-16 में सीएनजी खपत में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इस साल अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक हमें 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने निजी कारों के लिए सम विषय फार्मूले  का दूसरा चरण 15 अप्रैल को शुरू किया। कुमार ने कहा कि कंपनी रिकार्ड गति से सीएनजी वितरण स्टेशन स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा, पिछले साल हमारे 324 सीएनजी स्टेशन थे। जनवरी में हमने 90 नये स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई और लगभग 100 दिन में 55 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जो कि हर दो दिन में एक स्टेशन के बराबर है। बाकी स्टेशन मई तक स्थापित किए जाएंगे। दिल्ली में दुनिया में सबसे अधिक सीएनजी स्टेशन हैं और किसी भी शहर में एक साल में 30 से ज्यादा नये सीएनजी स्टेशन स्थापित नहीं किए गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईजीएल, सम-विषम, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, सीएनजी, बिक्री
OUTLOOK 20 April, 2016
Advertisement