Advertisement
08 November 2023

सुप्रीम कोर्ट के प्रभावशीलता की समीक्षा करने के बाद लागू की जाएगी सम-विषम योजना: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सम-विषम (ऑड-ईवन) कार योजना की प्रभावशीलता की समीक्षा किए जाने के बाद ही सरकार इसे लागू करेगी।

शीर्ष अदालत ने मंगलवार को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संबंधित इस योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था।

राष्ट्रीय राजधानी में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच राय ने इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत कारों को उनकी सम-विषम नंबर प्लेट के आधार पर वैकल्पिक दिनों में संचालित करने की अनुमति दी जाती है, जिसे 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच लागू किया जाना है।

Advertisement

राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योजना की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए किए गए दो प्रमुख अध्ययनों को दिल्ली सरकार शीर्ष अदालत के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

मंत्री ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा किए जाने और आदेश जारी किए जाने के बाद ही सम-विषम योजना को लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा।’

वायु प्रदूषण के चलते सम-विषम योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी जो स्थिति के अनुसार निर्धारित की जाने वाली अवधि के लिए लागू की जाती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Odd-even scheme, Supreme Court reviews, effectiveness Delhi Environment Minister Gopal Rai
OUTLOOK 08 November, 2023
Advertisement