Advertisement
27 August 2021

ओडिशा: सवाल का जवाब ना देने पर बेरहम शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

पीटीआई

देश में कोरोना के मामलों में कमी के बाद कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। इस बीच ओडिशा के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को राज्य के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा 10वीं के एक छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है। 

बिंझारपुर प्रखंड के मालिया में हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने एक सवाल का जवाब न देने पर छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी।

अध्यापक द्वारा पिटाई के बाद छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

बिंझारपुर थाना प्रभारी अमरेंद्र दास ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, छात्र की हालत अब स्थिर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओडिशा स्कूल, सरकारी स्कूल, छात्र की पिटाई, शिक्षक द्वारा पिटाई, odisha school, government school, student thrashed, teacher thrashed
OUTLOOK 27 August, 2021
Advertisement