Advertisement
08 May 2018

बेघर महिला ने पुलिया के नीचे दिया बच्चे को जन्म

ANI

सर पर छत न होना किसी भी इंसान के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है। तमाम दावों के बीच एक बड़े तबके के पास आज भी ये व्यवस्था नहीं है कि वो सुकून से अपने घर में जीवन बिता सकें।

मंगलवार को ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिया के नीचे बच्चे को जन्म दिया। एएनआई के मुताबिक, मयूरभंज के सुरबिल गांव की रहने वाली इस महिला का घर करीब 6 महीने पहले एक हाथी ने तोड़ दिया था। तब से अब तक इस महिला का घर नहीं बना और महिला घर से बाहर रहने को मजबूर है।

जिला परिषद के सदस्य ने मामले पर कहा कि अभी तक इसको कोई सहायता या पुनर्वास नहीं दिया गया है। वहीं अतिरिक्त जिला मिजस्ट्रेट ने कहा कि इस मामले में जांच करके अपराधियों को दंडित किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Odisha, Woman delivers baby in culvert, house
OUTLOOK 08 May, 2018
Advertisement