Advertisement
29 July 2016

पुणे में निर्माणाधीन इमारत की स्‍लैब गिरी, 10 मजदूरों की मौत

google

जानकारी के मुताबिक इमारत के 14 वें फ्लोर पर काम चल रहा था। इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिसके चलते हादसा हो गया। पुणे के बाड़ेवाली में स्टेडियम के पास यह इमारत बन रही है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में 15 से 20 मजदूर काम रहे थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

बालेवाड़ी इलाके की यह इमारत 16 मंजिला है।स्लैब पर वजन बढ़ गया और वह गिर गया। इमारत का मलबा हटने का काम जारी है। पुलिस के मुताबिक, स्लैब के मलबे में फंसने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पुणे, निर्माणाधीन इमारत, मलबा, हादसा, मजदूर, 10 की मौत, महाराष्‍ट्र, building, worker, 10 death, pune, maharashtra, on going construction, ceiling falls
OUTLOOK 29 July, 2016
Advertisement