झारखंड : 10 हजार की उधारी क्या मांगी, पादरी को ही मार डाला
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मोहम्मद हैदर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हैदर खूंटी के जन्नत नगर मुहल्ले का निवासी है। वह हाट-बाजारों में टॉर्च रिपेयरिंग का काम करता था। हैदर ने पुलिस को बताया कि पादरी से उसने 10 हजार रुपये उधार लिए थे। बाद में पादरी ने उससे ब्याज समेत 11 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए। बार-बार के तगादे से तंग आकर उसने पादरी को रास्ते से हटाने का फैसला किया। हैदर की पादरी एबी सुरीन से छह माह पहले ही दोस्ती हुई थी। पांच मई को हैदर ने पादरी को पैसे देने की बात कहकर हटिया स्टेशन बुलाया। वहां उसने पादरी को बताया कि राउरकेला में एक व्यक्ति से उसे रुपये लेने हैं। पैसे वापस मिलने की उम्मीद में पादरी सुरीन ने अपने पैसे से दो लोगों का टिकट कटवाया और तपस्विनी एक्सप्रेस से राउरकेला चले गए। स्टेशन पर इधर-उधर समय बिताने के बाद रात पौने दस बजे वह पादरी को लेकर स्टेशन से निकला। कुछ दूरी पर ओवरब्रिज के पास गया और अपने थैले से दौली निकाल कर उनकी हत्या कर दी।