केजरीवाल के आग्रह पर झारखण्ड ने दिल्ली भेजा 58 टन ऑक्सीजन, सीएम ने किया फ्लैगऑफ
दिल्ली में कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन की तंगी को देखते हुए झारखण्ड से 58 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आग्रह के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को ऑनलाइन फ्लैगऑफ कर जमशेदपुर के लिंडे इंडिया लिमिटेड. से चार लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को रवाना किया।
इस मौके पर हेमन्त सोरेन ने कहा कि पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है जबकि झारखण्ड में प्रचुर मात्रा में है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम अपने राज्य के साथ-साथ दूसरे राज्यों को भी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम हो पाये हैं। सदियों से झारखण्ड के संसाधनों से दूसरे राज्य लाभान्वित होते आये हैं। केंद्र सरकार ही हरी झंडी के बाद इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। राज्य में लिंडे इंडिया लिमिटेड, एयरवाटर, सेल आदि कई कंपनियां हैं जो देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आगे बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य से ट्रेन, सड़क मार्ग आदि से देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में लिंडे इंडिया से लगभग रोज दो सौ टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति यूपी, हरियाणा, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों में की जा रही है।