Advertisement
01 March 2017

पश्चिम बंगाल में बच्चों की तस्करी, भाजपा महिला मोर्चा की शीर्ष नेता गिरफ्तार

google

पुलिस ने मोबाइल फोन टॉवर से उत्तरी बंगाल में जूही के बतासिया इलाके में होने का पता लगाया। ये इलाका भारत-नेपाल बार्डर के पास स्थित है। जूही को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जलपाईगुड़ी स्थित बच्चों को गोद लेने वाला एक केंद्र 'बिमला शिशु गृहो' पुलिस की जांच के घेरे मे आया था। इसी सिलसिले में जूही चौधरी की गिरफ्तारी हुई। बच्चों की तस्करी के गैंग का बीते हफ्ते पर्दाफाश हुआ था तब सीआईडी ने चांदना चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। चांदना चक्रवर्ती उस एनजीओ की चेयरपर्सन है जो 'बिमला शिशु गृहो' को संचालित करता है। केंद्र की अधिकारी सोनाली मंडल और चांदना के भाई मानस भौमिक को भी कम से कम 17 बच्चों को कथित तौर पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

हालांकि इस केस ने तब नया मोड़ ले लिया जब अनाथालय की मालकिन चांदना चक्रवर्ती ने जूही चौधरी पर अनाथालय की गतिविधियों से जुड़ी होने का आरोप लगाया। चक्रवर्ती ने दावा किया कि वो अनाथालय को चलाने में कोई अड़चन ना हो इसके लिए जूही चौधरी की मदद लेती रही है। चांदना चक्रवर्ती के मुताबिक जूही चौधरी ने इस सिलसिले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूपा गांगुली से भी बात की थी।

Advertisement

  बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ऐसे सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए खारिज कर दिया। घोष ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में जो लोग होते हैं वो कई तरह के सामाजिक कार्यों का समर्थन करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल, भाजपा, जूही चौधरी, बच्‍चों की तस्‍करी, bjp, leader, west Bengal, juhi choudhry, child trafficking
OUTLOOK 01 March, 2017
Advertisement