13 December 2023
छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ से पहले नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण से पहले नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों ने नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जख्मी हुआ है। राज्य की पुलिस ने इस खबर की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि यह हमला नारायणपुर में ऐसे वक्त पर हुआ, जब राजधानी में आयोजित समारोह में विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ लेनी है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट किया था। इसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी गए थे। विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था, यहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी, तभी यह ब्लास्ट हुआ।