Advertisement
17 August 2020

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। बारामूला जिले के क्रिरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त नाका नाका पार्टी पर आतंकियों आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवानों के घायल होने की सूचना है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले 14 अगस्त को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नागम में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया था। आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ था। पुलिस के आईजीपी ने बताया कि इस हमले के पीछे जैश का हाथ है।

Advertisement

कश्मीर के आईडीपी विजय कुमार ने कहा था कि शुक्रवार को कश्मीर में पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने कहा कि दो आतंकी आए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। हमने पूरे इलाके को घेर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने आतंकियों की पहचान कर ली है।  वे जैश के ग्रुप के हैं। हम जल्द ही उन्हें मार गिराएंगे। वहां क्योंकि लोगों की आवाजही थी, इसलिए पुलिस ने फायरिंग नहीं ताकि नागरिकों को नुकसान न हो।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, बारामूला, आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, One Special Police Officer, Jammu-Kashmir Police, lost his life, two CRPF soldiers, injured, Baramulla attack
OUTLOOK 17 August, 2020
Advertisement