Advertisement
20 May 2018

मेरे निर्देश के बगैर कोई किसी पार्टी की रैली में गया तो उसे पीलिया हो जाएगा: राजभर

File Photo

यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों वह योगी सरकार से भी काफी नाराज चल रहे थे।

अब उन्होंने बलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को पीलिया हो जाने का ‘श्राप’ दे डाला।

राजभर ने कहा, 'जब तक मेरी टीम संदेश लेकर आपके पास नहीं जाएगी या मेरे निर्देश के बगैर कोई किसी भी पार्टी की रैली में गया तो उसे ओपी राजभर का श्राप लगेगा। उसे पीलिया हो जाएगा। ठीक तभी होगा जब ओपी राजभर की दवाई लोगे।'

Advertisement

ओपी राजभर पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

इससे पहले भी राजभर मऊ में पीलिया वाला बेतुका बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, 'उनकी पार्टी के झंडे का रंग पीला है और हम भगवान शंकर के पुजारी हैं। अगर कोई पीले रंग का विरोध करेगा तो हम शाप दे देंगे। उसे पीलिया हो जाएगा।'

अपनी जाति के थानेदार को दिलाया मनचाहा थाना

बलिया में ही एक बार उन्होंने कहा था कि यूपी में उनकी जाति के सिर्फ 6 एसओ और 13 सिपाही हैं, जिनको उन्होंने अपनी ताकत से मनचाहा थाना दिलवाया है।

ऊंची जाति के मंत्रियों के सामने दुम हिलाते हैं अफसर

हाल ही में बाराबंकी दौरे पर पहुंचे राजभर को रिसीव करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो उन्होंने कहा- अगर किसी ऊंची जाति का मंत्री होता तो अधिकारी दुम हिलाते नजर आते। मेरे बारे में सोचते हैं कि ये तो छोटी जाति का है, ये क्या कर लेगा।

बच्चों को स्कूल न भेजने वाले मां-बाप को भेजेंगे थाने

पिछले साल बलिया के रसड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा था कि जिनके बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे उनके मां-बाप को 5 दिन तक थाने में रखा जाएगा और खाना-पानी नहीं दिया जाएगा।

देखें, राजभर का पीलिया वाला बयान-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: OP Rajbhar, controversial statements, jaundice
OUTLOOK 20 May, 2018
Advertisement