Advertisement
01 June 2019

किसान की खुदकुशी पर राहुल ने केरल के CM को लिखा पत्र, विजयन बोले- उम्मीद है आप हमारी मदद करेंगे

File Photo

लोकसभा चुनाव में वायनाड से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले हफ्ते अपने संसदीय क्षेत्र (वायनाड) जाने से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को पत्र लिखकर आत्महत्या करने वाले एक किसान के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया। किसान ने कथित रूप से कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली। वायनाड लोकसभा सीट जीतने वाले कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार से इस घटना की जांच कराने के लिए भी कहा। राहुल के इस पत्र का विजयन ने जवाब दिया और कहा कि उम्मीद है आप हमारी मदद करेंगे।

राहुल के पत्र पर विजयन ने क्या दिया जवाब

पिनराई विजयन ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की गहन जांच करने और सरकार के पास एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने पत्र में लिखा, 'श्री राहुलजी, आपने 28 मई को एक पत्र लिखा था जिसमें वायनाड के किसान वीडी दिनेश कुमार की आत्महत्या की जांच करने और परिवार की आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया था। जैसाकि आपको पता होगा कि केरल किसानों की मदद करने की कोशिश करता रहता है और हमने इस साल के आखिर तक उनसे राशि लेने पर रोक लगा रखी है।'

Advertisement

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, 'आप मेरी बात से सहमत होंगे कि पूरे देश के किसानों को खेती के लिए ली जाने वाली राशि का भुगतान करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मामले को संसद में उठाए जाने की जरुरत है और मुझे उम्मीद है कि आप इसमें हमारी मदद करेंगे। जिससे कि न केवल केरल के बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों को राहत मिलेगी। मैंने जिलाधिकारी से गहन जांच करके सरकार के पास एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। जिसमें आर्थिक मदद भी शामिल है।'

राहुल गांधी ने अपने पत्र में क्या कहा

इससे पहले अपने पत्र में राहुल ने मुख्यमंत्री से कहा था, 'मैं वायनाड क्षेत्र की पनामारान पंचायत के नीरवरम गांव में किसान वीडी दिनेश कुमार की आत्महत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। उनकी पत्नी श्रीमती सुजिता से बात करके मुझे पता चला कि उनके पति कर्ज न चुका पाने की वजह से बहुत दुखी थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। कुमार अकेला ऐसा मामला नहीं है। वायनाड में बहुत से किसान कर्ज न चुका पाने के कारण आत्मरहत्या कर चुके हैं।'

राहुल ने आगे लिखा था, 'मैं आपने अनुरोध करता हूं कि कुमार की मौत की परिस्थितियों की जांच कराएं और परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें।' सात जून को राहुल गांधी दो दिन के वायनाड के दौरे पर जाएंगे और मतदाताओं को धन्यवाद करेंगे। 24 मई को उन्होंने वायनाड के लोगों का धन्यवाद किया था क्योंकि उन्होंने उन्हें लोकसभा में अपना प्रतिनिधि चुना है। गांधी ने यहां लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता पीपी सुनीर को हराया था।

राहुल गांधी को वायनाड में मिली रिकॉर्ड अंतर से जीत

राहुल गांधी को वायनाड सीट पर 431,770 मतों के रिकार्ड अंतर से जीत मिली है। कांग्रेस प्रमुख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पीपी सुनीर को हराया, जिन्हें 274,597 वोट मिले, जबकि राहुल गांधी को कुल 706,367 वोट मिले। नवनिर्वाचित सांसद मतदाताओं को धन्यवाद देने 7 जून को वायनाड जाएंगे और 8 जून को भी वहां रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Order enquiry, Wayanad, farmer suicide, Rahul, writes, Kerala CM, pinarayi Vijayan, replies, gandhis' letter
OUTLOOK 01 June, 2019
Advertisement