Advertisement
10 March 2021

बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को चुनाव आयोग ने हटाया, ममता बोलीं बीजेपी के इशारे पर फैसला

file photo

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर कवायद तेज हो गई है। राज्य में होने वाले चुनावों से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) वीरेंद्र का ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह आईपीएस पी निरजनयन को डीजीपी बनाया गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं।

चुनाव आयोग ने मंगलवार को डीजीपी वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश दिया था। आदेश में कहा गया कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो। जानकारी के अनुसार यह फैसला उस वक्त किया गया जब कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वीरेंद्र सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति झुकाव रखते हैं।

आदेश में कहा गया कि आयोग को आज सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए। आयोग ने हालही में जावेद शमीम को पश्चिम बंगाल की एजीडी (कानून-व्यवस्था) पद से हटा दिया था और उनकी जगह जगमोहन को लाया गया।

Advertisement

आयोग के फैसले पर ममता को लगा झटका

सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य में भेजे गए चुनाव आयोग अधिकारी को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि अधिकारी बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव, पश्चिव बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र, चुनाव आयोग के निर्देश, पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग पर आरोप, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, Assembly elections in West Bengal, DGP Virendra of West Bengal, Election Com
OUTLOOK 10 March, 2021
Advertisement