Advertisement
17 March 2017

गोवा में मेरी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : पर्रिकर

फाइल फोटो

पर्रिकर ने कहा कि सवाल पूछे जा रहे हैं कि अगले पांच साल तक सरकार कैसे चलेगी? मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, गठबंधन सहयोगियों के बीच तैयार किये गये साझा एजेंडे को महत्व दिया जायेगा। आईआईटी से डिग्रीधारक 61 साल के पर्रिकर ने कल सदन में बहुमत साबित किया था। भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों के अलावा उन्हें गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन, तीन निर्दलीय और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भी एक विधायक का समर्थन हासिल था।

कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे के मतदान के दौरान मौजूद नहीं रहने की वजह से 40 विधायकों वाले सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 16 रह गई।

Advertisement

राणे ने बाद में गोवा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

यह चौथी बार है जब पर्रिकर ने गोवा में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है। हालांकि पहले के किसी भी मौके पर वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।

पर्रिकर ने आज राज्य सचिवालय में अपनी कैबिनेट की पहली बैठक ली।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goa Assembly, Chief Minister, Manohar Parrikar, government, tenure
OUTLOOK 17 March, 2017
Advertisement