Advertisement
11 March 2018

महाराष्ट्र: विधानसभा घेरने आगे बढ़ रहे किसान, शिवसेना ने किया समर्थन

ANI

महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। किसान कर्जमाफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने नासिक से चलकर मुंबई पहुंचेंगे। फिलहाल किसानों का कारवां ठाणे के आनंद नगर पहुंच तक चुका है। किसानों की यह सभा सोमवार को मुंबई पहुंच जाएगी।  सभी किसान 12 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करने वाले हैं।

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है। इससे पहले शिवसेना ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन घोषित किया था। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है लेकिन उद्धव ठाकरे की सेना किसानों के मुद्दे पर फडणवीस सरकार का घेराव करती रही है। अब किसानों का हमदर्द बनने की कवायद में मनसे भी उतर गई है। मनसे का कहना है कि बीजेपी ने जो वादा किया था, सत्ता में आने के बाद वह भूल गई।   

महाराष्ट्र के किसान लंबे समय से कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के करीब 30 हजार किसानों का समूह पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर बीते मंगलवार से पैदल मार्च शुरू किया है। 5 मार्च को नासिक के सीबीएस चौक से पैदल मार्च पर निकले किसान हर दिन 30 किलोमीटर का रास्ता तय कर रहे हैं। इस मोर्चे में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। शनिवार को किसानों का पैदल मार्च भिवंडी के पास पहुंच गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Over 30, 000, Mumbai, Raj thackerey, shiv sena
OUTLOOK 11 March, 2018
Advertisement