Advertisement
18 March 2021

गुजरात: ओवैसी ने लगाया "भाजपा दांव", और हासिल कर लिया बहुमत

file photo

गुजरात में गोधरा नगर पालिका के नतीजे लोगों को चौकाने वाले रहे हैं। वैसे तो स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को ज्यादातर जगहों पर सफलता मिली है, लेकिन पंचमहल जिले की गोधरा नगर पालिका में बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम  (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) ने बुधवार को गोधरा नगर पालिका में भाजपा को पीछे छोड़ दिया है। 

बता दें कि गोधरा की 44 नगर पालिका सीटों में से ओवैसी की पार्टी ने 8 नगर सेवक सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें से 7 सीटें जीत ली थी। इस नगर पालिका में भाजपा के 19 पार्षदों को जीत मिली है। वैसे तो नगर पालिका अध्यक्ष बनने के लिए यहां 23 नगर सेवकों के समर्थन की जरूरत होती है। इन आंकड़ों को ओवैसी और निर्देलीयों ने मिलकर पूरा किया। जिसके अंतर्गत गोधरा में 17 निर्दलीयों ने एआईएमआईएम को समर्थन दे दिया है। असल में जिस तरह एआईएमआईएम ने कम सदस्य होने के बाद भी अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। वह कुछ उसी तरह का दांव है , जैसा भाजपा ने गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में भी कुछ इसी तरह की सरकार बनाई थी।

निर्दलीय नगर सेवक संजय सोनी को पालिका अध्यक्ष और अकरम पटेल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी बीच गोधरा नगर पालिका की सत्ता में आए एआईएमआईएम के गुजरात अध्यक्ष शबीर काबलिवाला ने कहा कि ये एक एतिहासिक दिन है। हमने निर्दलीयों के साथ मिलकर सत्ता हासिल की है। गोधरा के लोगों का विकास ही हमारी प्राथमिकता है।

Advertisement

विपक्ष के रूप में उभरी एआईएमआईएम और आप 
गुजरात के स्थानीय निकाय के चुनावों में ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आप ने चौकाने वाला प्रदर्शन किया है। एक ओर गोधरा और मोडासा नगर पालिकाओं पर एआईएमआईएम ने अपनी पार्टी का झंडा लहराया वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने सूरत की नगर पालिका में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ही पार्टी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए विपक्षी पद बनकर उभरी है। 

बता दें कि गोधरा वही स्थान है जहां 27 फरवरी 2002 ट्रेन में आग लगने से 59 कारसेवकों की जलकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुजरात की शांति भंग हो गई और जगह-जगह दंगे भड़क उठे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एआईएमआईएम, गुजरात की गोधरा नगर पालिका चुनाव, गोधरा नगर पालिका में ओवैसी की पार्टी, गुजरात अध्यक्ष शबीर काबलिवाला, विपक्ष के रूप में उभरी एआईएमआईएम, सूरत में अरविंद केजरीवाल, AIMIM, Godhra municipality elections of Gujarat, Owaisi's party in Godhra municipali
OUTLOOK 18 March, 2021
Advertisement