Advertisement
30 November 2016

पाक सेना ने की फायरिंग, दलबीर सिंह सुहाग नगरोटा कैंप पहुंचे

google

इधर पूर्व सूचना के बाद भी जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को हमला बोल दिया। दो अलग अलग हमलों में सेना के दो अधिकारी और पांच जवान शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग बुधवार को नगरोटा कैंप पहुंचे। दलबीर सिंह यहां मुठभेड़ स्‍थल का दौरा करेंगे। सुहाग सेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात  भी करेंगे तथा सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।

सुहाग के नगरोटा दौरे के बीच पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार को नगरोटा और चमलियाल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इस हमले में दो ऑफिसर और 5 जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर हो गए हैं। फिलहाल सेना ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्‍मूू कश्‍मीर, नियंत्रण रेखा, गोलीबारी, नगरौटा, दलबीर सिंह सुहाग, dalbeer singh suhag, loc, pak, army, firing, nagrouta
OUTLOOK 30 November, 2016
Advertisement