Advertisement
28 August 2015

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, गोलीबारी में दो की मौत

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी रेंजरों ने बिना की उकसावे के गोलीबारी की। आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में बीएसएफ चौकियों और असैन्य इलाकों में शुरूआत में आधी रात में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई लकिन बाद में मोर्टार बम दागे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किशनपुर, जोरा फार्म, जुगनू चक, नवापिंड हरना, सिया, अब्दुलियान और चंदू चक इलाकों में रात करीब पौने दो बजे गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार बम दागे और गोलीबारी में स्वचालित हथियारों का प्रयोग किया। गोलाबारी इतनी जोरदार थी कि बम अंतरराष्टीय सीमा से काफी दूर गांवों के बीच गिरे। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई है और 16 अन्य घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की रिपोर्ट मिली है कि गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, संघर्ष विराम उल्‍लंघन, नियंत्रण रेखा, गोलीबारी, भारत, जम्‍मू-कश्‍मीर
OUTLOOK 28 August, 2015
Advertisement