02 December 2016
पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, बीएसएफ जवान घायल
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजौरी जिले के भीमभेर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाके में तैनात बीएसएफ का एक कांस्टेबल सुबह दस बजे पाकिस्तान के अग्रिम रक्षा ठिकाने से की गई फायरिंग से घायल हो गया। जवान की हालत स्थिर है। नियंत्रण रेखा पर एक सप्ताह से अधिक समय तक शांति रहने के बाद पाकिस्तानी जवानों ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
नौशेरा, मंजाकोट, बालाकोट, मेंढर और गुरेज सेक्टरों में 23 नवंबर को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी और गोलीबारी में एक नागरिक, बीएसएफ का चार जवान और सेना के छह जवान सहित 11 लोग घायल हो गए। लक्षित हमलों के बाद अंतरराष्टीय सीमा और जम्मू में नियंत्राण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलाबारी में 14 सुरक्षाकर्मी और 12 नागरिकों सहित कुल 26 लोग मारे गए और 83 से अधिक लोग घायल हो गए।