Advertisement
20 June 2017

मध्य प्रदेश में पाकिस्तान की जीत पर मना रहे थे जश्न, 15 लोगों पर 'राजद्रोह' का मामला दर्ज

Twitter

मध्य प्रदेश मके बुरहानपुर में क्रिकेट में भारत की हार के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 18 जून को खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर बुरहानपुर के मोहद गांव में पटाखे फोड़ने और पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने पर पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।

शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी संजय पाठक ने एएनआई को बताया, "मैच के बाद इन लोगों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। इस संबंध में आईपीसी की धारा 120B तथा 124A के तहत शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।"

 

Advertisement

उन्होंने कहा कि धारा 124A (देशद्रोह) में स्पष्ट है कि जो भी ऐसा कृत्य करेगा जो राष्ट्र की गरिमा के विपरीत हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कश्मीर के हुर्रियत नेताओं ने जश्न मनाते हुए पाकिस्तान को जीत की बधाई दी। हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चारों तरफ पटाखें फोड़े जा रहे हैं। ऐसा महसूस हो रहा है कि यहां ईद से पहले ही ईद आ गई हो। सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध किया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, celebrations, Madhya Pradesh, 15 people, booked, sedition
OUTLOOK 20 June, 2017
Advertisement