08 March 2017
16 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेगी पलानीस्वामी सरकार
google
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि स्पीकर पी धनपाल ने 16 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे सदन की बैठक बुलाई है। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने वर्ष 2017-18 के बजट को पेश करने के लिए 16 मार्च 2017 की तिथि तय की है।
पलानीस्वामी सरकार का पहला बजट वित्तमंत्री डी जयकुमार पेश करेंगे। इस सरकार ने 18 फरवरी को सदन में हंगामे के बाद 122-11 मतों के बड़े अंतर से विश्वास मत जीता था। भाषा