Advertisement
26 March 2021

यूपी में 15 अप्रैल से चार चरणों में होगें पंचायत चुनाव, जानें किस जिले में कब होगा मतदान

file photo

उत्तर प्रदेश में आज निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। यूपी के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल,19 अप्रैल, 26 अप्रैल तथा 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे जबकि मतगणना दो मई को होगी। उन्होने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा जबकि दूसरे चरण के लिये सात और आठ अप्रैल,तीसरे चरण के लिये 13 और 15 अप्रैल एवं अंतिम चरण के लिये 17 और 18 अप्रैल को पर्चे दाखिल किये जायेंगे। सभी चार चरणों के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न होगा।

पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग 
गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी ,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली ,हरदोई, अयोध्या ,श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही। 

दूसरे चरण में यहां होगा मतदान
मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा ,मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा ,महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़। 

Advertisement

तीसरे चरण का मतदान 
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया।

चौथे चरण का मतदान 
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा ,कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती ,कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में मतदान होगा।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग, यूपी पंचायत चुनाव की तारीख, चार चरणों में पंचायत चुनाव, Panchayat Elections in Uttar Pradesh, Election Commission, UP Panchayat Election Date, Panchayat Elections in Four Stages
OUTLOOK 26 March, 2021
Advertisement