झारखण्ड में मई में चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
रांची। झारखण्ड में पंचायत चुनाव का इंतजार खत्म हुआ। मई में चार चरणों में चुनाव होंगे। शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव कराने केलिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।
झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022 को चुनाव होंगे। जनवरी 2020 में ही पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था। कोरोना को देखते हुए सरकार चुनाव टालती रही। इधर केंद्र सरकार ने चुनाव न कराने पर केंद्रीय अनुदान रोकने की धमकी दी थी।
इस बार पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के होगा। जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे आरक्षित सीटों को सामान्य सीटों में तब्दील कर नई सूची तैयार करवायें।विपक्ष लगातार चुनाव की मांग कर रहा था।