Advertisement
18 September 2015

पानसरे हत्याः सनातन संस्‍था मामले में भिड़े वरिष्ठ कांग्रेसी

गूगल

चव्हाण के इस हमले के बाद पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अगर चव्हाण सनातन संस्था को प्रतिबंधित करने के लिए गंभीर थे तो उन्हें केंद्र को केवल एक रिपोर्ट भेजने के बजाय उनसे बात कर इस बारे में कहना चाहिए था।

शिंदे ने कहा कि उन्होंने तो 2013 में केंद्र में गृह मंत्री के तौर पर कामकाज संभाला था लेकिन केंद्र के साथ इस मुद्दे को सीधे नहीं उठा पाने में चव्हाण की लापरवाही झलकती है। चव्हाण ने इस साल फरवरी में हुई कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में सनातन संस्था के कार्यकर्ता समीर गायकवाड़ की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में यह दावा किया है।

चव्हाण ने पीटीआई से कहा, महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने 2011 में केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी और सनातन संस्था पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया था। तब हमारे अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि तब राज्य सरकार के संज्ञान में कुछ अवैध गतिविधियां आई थीं, जिससे लगा कि सनातन संस्था स्वस्थ संगठन नहीं है। चव्हाण ने और संगठनों के नाम नहीं लिए लेकिन कहा, इस संगठन के साथ कुछ और भी थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गोविंद पानसरे, हत्या, सनातन संस्‍था, पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस सरकार, संपग्र सरकार, Govind Pansare, murder, Sanatan sanstha, Prithviraj Chavan, Congress government, UPA government
OUTLOOK 18 September, 2015
Advertisement