Advertisement
31 July 2017

पटना हाईकोर्ट से लालू को झटका, NDA सरकार के खिलाफ दायर याचिका खारिज

बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रांची में कहा था कि वह नीतीश सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती देंगे। इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील से भी बात की है।

गौरतलब है कि कोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि नीतीश कुमार और राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने नई सरकार बनाने के फैसले के दौरान नियमों की अनदेखी की है। याचिका के अंतर्गत विधानसभा में हुए हालिया बहुमत परीक्षण से जुड़े मसले पर सुनवाई होनी थी।

लालू ने कहा था कि राज्यपाल को बड़े दल होने के नाते सबसे पहले राजद को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने आनन-फानन में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। बिहार में बीजेपी के समर्थन से बनी नीतीश सरकार ने 27 जुलाई को शपथ ग्रहण किया था। नीतीश कुमार को फ्लोर टेस्ट में 131 वोट मिले हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Patna HC, rejects, RJD leader's plea, BJP-JDU forming, Bihar govt
OUTLOOK 31 July, 2017
Advertisement