Advertisement
09 June 2016

हिमाचल में अवैध ढांचों के नियमितीकरण का रास्ता साफ

हिमाचल प्रदेश टाउन एंड कंट्री प्लानिंग :संशोधन: अध्यादेश 2016 में एक नयी धारा 30--बी कुछ जमीनों या भवनों के विकास के संबंध में छूट के लिए जोड़ी गई है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लोगों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों को दरकिनार कर अवैध निर्माण कर रखे हैं। शिमला जैसे शहर में कुछ इलाके इतने तंग हैं कि खुदा न खासता घर में किसी की मौत हो जाए तो उन्हें उनके घर से लंबा करके निकाला जाता है। किसी अनहोनी के चलते आग लग जाए या भूकंप आ जाए तो बचने की कोई जगह नहीं।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिमाचल प्रदेश, राज्यपाल, अध्यादेश, अनियमित ढांचे
OUTLOOK 09 June, 2016
Advertisement