Advertisement
24 March 2017

उड़न खटोले से अब दिल्ली दर्शन

google

पहली अप्रैल से शुरु होने वाली यह सेवा रोहिणी के हेलिपोर्ट से शुरू की जाएगी। हालांकि पवन हंस की तरफ से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस सेवा में दिल्ली के किन-किन इलाकों को कवर किया जाएगा।

पवन हंस मात्र 2,499 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली की दस मिनट की सैर कराएगा। यह सरकारी विमानन कंपनी 4,999 रूपये में हेलीकॉप्टर की 20 मिनट की सैर कराएगी।

कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बी पी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली दर्शन, हेलीकॉप्टर, 2, 499 रुपये, Dilli darshan, helicopter, 2499 rupees
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement