Advertisement
11 March 2017

अकाली दल के बड़बोलेपन और बादल परिवार के अहंकार की हार है : सिद्धू

PTI

सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, यहीं से कांग्रेस के फिर से आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। यह तो शुरूआत है। पार्टी यहां से ताकत हासिल करेगी और देश में उसे आगे बढ़ायेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग हमसे आस और उम्मीद लगाये हुए थे। लोगों को हम पर भरोसा है और यह उस आस और उम्मीद की जीत है जिसे पूरा करने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

क्रिकेट जगत से राजनीति में आए सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब की ओर से कांग्रेस नेतृत्व को तोहफा है। यह हमारी ओर से तोहफा है। कैप्टन साहब को आखिरी पारी का तोहफा है।

Advertisement

चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले सिद्धू ने कहा कि जब अहंकार आता है तब विनाश होता है। पंजाब चुनाव परिणाम और यहां कांग्रेस की जीत वस्तुत: अकाली दल के बड़बोलेपन और अकाली दल के अहंकार की हार है। लोगों ने अकालियों के अहंकार को ध्वस्त करने का काम किया है। इन लोगों ने पंजाब को लूटने और अपनी जेब भरने का काम किया। लोग इनसे त्रास्त थे और कांग्रेस में भरोसा जताया।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress victory, Punjab, Badal family's arrogance, Navjot Singh Sidhu
OUTLOOK 11 March, 2017
Advertisement