Advertisement
25 January 2018

स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर रातभर नहीं सो पायाः केजरीवाल

File Photo

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को गुरुग्राम में स्कूल बस पर पत्थर बरसाए, मैंने वीडियो देखा और फिर रात भर सो नहीं पाया। यह देश के लिए बेहद शर्म की बात है।

छत्रसाल स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं, भगवान राम का भक्त हूं और मैं पूछना चाहता हूं अगर अगर भगवान राम ज़िंदा होते तो उन लोगों को क्या सज़ा देते? भगवान राम ने जो सजा रावण को दी उससे भी कठोर सज़ा उन लोगों को देते। मालूम हो कि पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने एक स्कूल बस पर हमला किया था और उस वक्‍त उस बस में बच्चे सवार थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं अपने सभी बच्चों से अपील करता हूं कि आपसे जब भी कोई पूछे कि बड़े होके क्या बनोगे तो कहना- एक अच्छा इंसान, एक अच्छा नागरिक और अच्छा देशभक्त।” उन्होंने कहा कि इस देश को कुछ लोग धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह बिलकुल भी सही नहीं है। आज गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मैं यह बात इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि मैं भारत माता से प्यार करता हूं और मैं अपने भारत की ऐसी दशा होते नहीं देख सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pelted, stones, gurugram, kejriwal, गुरुग्राम, केजरीवाल
OUTLOOK 25 January, 2018
Advertisement