Advertisement
05 May 2020

सीबीएसई दसवीं की पेंडिंग परीक्षाएं सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए होगी: निशंक

File Photo

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की लंबित 10वीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए ही आयोजित की जाएगी। जबकि देश के बाकी हिस्सों में शेष परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी। निशंक ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया है। बता दें, सीबीएसई ने पिछले महीने ही इस बाबत सूचना दी थी लेकिन इस संबंध में छात्रों और अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बता दें, कोरोना वायरस की वजह से 16 मार्च से होने वाली परीक्षओं को स्थगित कर दिया गया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों की ही होगी परीक्षा: निशंक

रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा, "नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के अलावा कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। सभी छात्रों को 10 दिनों का पर्याप्त समय दिया जाएगा।"

Advertisement

हिंसा की वजह से बाधित हुई थी परीक्षाएं

केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कोई छात्र यदि पहले ही परीक्षा में उपस्थित हो चुके हैं तो इन परीक्षाओं में फिर से आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, "यह परीक्षा फिर से उन कुछ छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो बीते फरवरी को हुई हिंसा की वजह से बिगड़े कानून-व्यवस्था की वजह से इन परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सके थे। नए कार्यक्रम की घोषणा दो दिनों के भीतर की जाएगी।"

बता दें, कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन को लेकर देश भर के विश्वविद्यालयों, विद्यालय सरीखे सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक लागू है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pending class 10 exams, held only in North East Delhi, not nationwide, HRD minister
OUTLOOK 05 May, 2020
Advertisement