Advertisement
06 October 2018

60 साल तक सरकार में असफल लोग विपक्ष के तौर पर भी नाकाम: पीएम मोदी

ANI

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर पहुंचे। वसुंधरा राजे ने बीते 4 अगस्त को राजसमंद से इस यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके समापन समारोह में आज पीएम मोदी अजमेर के पुष्कर पहुंचे।

छोटे से बूथ पर भी आऊंगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में वसुंधरा राजे को राजस्थान की लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री बताया। चुनाव में अधिक समय देने की बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी की अपील पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं वही नरेंद्र मोदी हूं जो कभी हमारे सैनी जी के साथ स्कूटर पर बैठकर संगठन का काम किया करता था। देश और दुनिया के मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं, लेकिन बीजेपी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूं। मुझे छोटे से बूथ पर भी बुलाया जाएगा तो मैं आऊंगा।'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर पार्टियां वोटबैंक की राजनीति करती हैं तो वो सरकारी अफसरों को भी अपनी राजनीति के हिसाब से बदल देती हैं और उन्हें ही पद देती हैं जो उनकी वोट बैंक की राजनीति में फिट बैठते हैं और ब्यूरोक्रेसी को बर्बाद करते हैं।'

कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा, 'एक स्वस्थ लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी है। लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे लोग हैं जो 60 सालों तक ना सिर्फ सरकार में असफल रहे बल्कि विपक्ष के रूप में भी नाकाम हैं।'

5 साल के अंदर जो काम हुआ, पहले देखने को नहीं मिला: राजे

पीएम मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि 50 साल कांग्रेस को मिले, लेकिन जो 5 साल के अंदर हमने आज देखा है वह पहले हमें कभी देखने को नहीं मिला है। राजे ने कहा, 'आपके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर कर आया है, जिसकी वजह से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister, BJP, narendra modi, rajasthan, ajmer, vasundhara raje
OUTLOOK 06 October, 2018
Advertisement