Advertisement
24 February 2019

अरुणाचल प्रदेश में उबाल, प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम के निजी आवास में लगाई आग

ANI

6 आदिवासी समुदायों को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र देने के प्रस्ताव के खिलाफ बुलाए गए बंद के दौरान अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोग सड़क पर उतर आए और जमकर तोड़-फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी ईटानगर में आईटीबीपी की छह टुकड़ियां तैनात की गई हैं। साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

उप-मुख्यमंत्री के घर में लगाई आग

पुलिस की गोलीबारी में शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं आज प्रदर्शनकारियों ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री चौना मेन के निजी घर को आग के हवाले कर दिया। हालात को देखते हुए चौना मेन को ईटानगर से नामासाई जिले में शिफ्ट किया गया है।

Advertisement

क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन  

प्रदर्शनकारियों ने गैर-अरुणाचलियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र (पीआरसी) देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त पैनल की सिफारिशों में बदलाव की मांग कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इस बात की घोषणा की थी कि वह नामसाई और चांगलांग जिलों में 6 समुदायों को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी करने पर विचार कर रही है। इसी क्रम में राज्य के कई हिस्सों और ईटानगर में हिंसा हुई। पुलिस ने 21 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस की गोलीबारी में एक निर्दोष युवक की मौत के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ, जिसमें कई अन्य घायल भी हुए हैं। युवक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं और अरुणाचल में शांति लौट आए।’

राजनाथ ने की शांति की अपील

इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। इस बाबत गृह मंत्री राजनाथ ने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से भी बात की और प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से फोन पर बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन और स्थिति पर चर्चा की।’

ट्वीट में यह भी कहा गया, ‘‘गृह मंत्री ने लोगों से शांत रहने और राज्य में शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Permanent residence certificate row, 6 companies, ITBP, Itanagar, Arunachal Pradesh
OUTLOOK 24 February, 2019
Advertisement