Advertisement
20 January 2018

दिल्ली के अस्पतालों में फार्मसिस्टों की जल्द हो नियुक्तिः केजरीवाल

file photo

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली के अस्पतालों में फार्मसिस्टों की जल्द नियुक्ति की जाए।

पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अन्य मंत्रियों और सचिवों के साथ गुरु तेग बहादुर अस्पताल का निरीक्षण करने गया तो  फार्मेसी विभाग में  मरीजों की लंबी लाइन देखकर दंग रह गया। उन्हें ये सुनकर तकलीफ हुई कि मरीजों को घंटों तक दवा लेने के लिए लाइन में खड़े रहना पड़ता है। कभी-कभी पूरे दिन खड़े रहने के बावजूद उन्हें दवाएं नहीं मिलती हैं।

केजरीवाल ने उपराज्यपाल को कहा है कि फार्मासिस्टों की कमी के कारण डिस्पेन्सरी काउंटर्स भी कम हैं।  मैं पिछले कई महीनों से फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने की अपील कर रहा हूं लेकिन एक बार फिर  आपसे  निवेदन करता हूं कि मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए और फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जाएं। उन्होंने पत्र में साफ किया है कि उनका मकसद कमियां निकालना नहीं है। दवाओं के लिए लंबी लाइनों में लगे मरीजों की तकलीफ कम करने के लिए ही यह मांग कर रहा हूं।.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pharmashist, delhi, hospital, kejriwal, फार्मेसिस्ट, दिल्ली, अस्पताल, उपराज्यपाल
OUTLOOK 20 January, 2018
Advertisement