अमेठी दौरे पर कुछ इस अंदाज में नजर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। अमेठी दौरे के समय राहुल भी कई कार्यक्रम और रोड शो कर रहे हैं।
अमेठी दौरे के समय कुछ इस तरह नजर आए राहुल गांधी -
नई दिल्ली से सुबह लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी का अमौसी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत...
अमेठी दौरे पर रास्ते में एक ढाबे पर रुककर लोगों से मुलाकात करते कांग्रेस अध्यक्ष....
अमेठी जाते समय निगोहां में एक ढाबे पर रुककर चाय की चुस्कियां और पकौड़े खाते राहुल गांधी....
अमेठी जाते समय रायबरेली में भी रुके राहुल गांधी, लोगों ने पहनाया हार.....
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी को लगाया टीका , किया ऐसे हुआ स्वागत...
अमेठी पहुंचने से पहले रास्ते में उतरकर लोगों से मुलाकात करते कांग्रेस अध्यक्ष...
अमेठी में जनसभा के बीच राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, बोले- जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है। उसे करने में मोदी जी की सरकार को एक साल लग जाता है...
अमेठी के पास सलोन में मकर संक्रांति के अवसर पर पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी...
मकर संक्राति के मौके पर 'खिचड़ी दान' कार्यक्रम में भाग लेते राहुल गांधी....
ये है उनका पूरा कार्यक्रम-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जाोरदार स्वागत किया। इसके बाद राहुल को रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचे। सलोन नगर पंचायत द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम रख्ाा गया है। यहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस बीच अचानक लख्ानऊ के निगाोहां में वाहनाों का काफिला रुकवा कर एक होटल पर उन्हाोंने चाय-नाश्ता किया। वे सलोन से अमेठी कस्बे पहुंचेंगे। यहां जनसम्पर्क करते हुए वो मुशीगंज अतिथिगृह जाएंगे।
राहुल गांधी अपनी अमेठी यात्रा के दूसरे दिन मुसाफिरखाना में जनसम्पर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे। वहां से वो जगदीशपुर में लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। मोहनगंज में जनसम्पर्क करते हुए रायबरेली आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से लखनऊ पहुंचेंगे। 16 जनवरी की शाम राहुल दिल्ली वापस आ जाएंगे।