Advertisement
29 April 2021

कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच बोले केजरीवाल, अगले 3 महीनों में सभी 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण की योजना

File Photo

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने अगले 3 महीनों में सभी को 18 साल से ऊपर के टीकाकरण की योजना तैयार की है। केजरीवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, सभी पात्र लोगों टीकाकरण के लिए आगे आना होगा।

कोरोनावायरस महामारी से राजधानी दिल्ली की स्थिति बेकाबू है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा है कि वो कोई समाधान निकालें।

शीर्ष अदालत ने कहा कि हमारे पास लोगों की कई कॉल आ रही हैं, यहां तक कि आप (सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता) से भी लोग कॉल करके बेड के लिए अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में लोग पीड़ित है और कई लोग आक्सीजन की कमी से जान गंवा चुके, केंद्र इन समस्याओं का समाधान करे।

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को केंद्र से पूछा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को उससे अधिक ऑक्सीजन क्यों दी गई, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के अनुरोध के बाद भी जितनी मांगी है उससे कम ऑक्सीजन दिल्ली को मिल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vaccinate Over 18 Years People, Delhi CM Arvind Kejriwal
OUTLOOK 29 April, 2021
Advertisement