Advertisement
24 October 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में बस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में बस में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख व्यक्त किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में दुर्घटना के कारण हुई जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं।’’

कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट हैदराबाद की ओर जा रही एक निजी बस और एक दोपहिया वाहन के बीच टक्कर के बाद बस में आग लग जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’

शुरुआती खबर के अनुसार, एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल के बस के नीचे आने के बाद दोपहिया वाहन घसीटा गया और उसके ईंधन का ढक्कन खुलने से बस में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनट में वाहन जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में जीवित बचे अधिकतर लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, grief, bus accident, Andhra Pradesh, announces ex-gratia
OUTLOOK 24 October, 2025
Advertisement