Advertisement
08 March 2019

काशी विश्वनाथ मंदिर में बोले पीएम, ‘भोले बाबा ने कहा बातें बहुत करते हो, यहां आओ कुछ करके दिखाओ’

twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी। उन्होंने पहले मंदिर में विशेष अनुष्ठान और दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के तीन शहरों के दौरे पर आए पीएम ने सबसे पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। करीब 40 हजार वर्गमीटर इलाके में बन रहे इस कॉरिडोर पर 600 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। पीएम ने भूमि पूजन करते हुए ऊं नमः शिवाय लिखी हुई शिलाओं का इस्तेमाल किया।

'मुझे ऐसे कामों के लिए बुलाया गया था'

पीएम ने प्रॉजेक्ट का शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा, 'भोले बाबा की पहले किसी ने इतनी चिंता नहीं की। महात्मा गांधी भी बाबा की इस हालत पर चिंतित थे। 2014 के चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि मैं यहां आया नहीं हूं, मुझे यहां बुलाया गया है। शायद मुझे ऐसे ही कामों के लिए बुलाया गया था।'

Advertisement

 बेटे बातें तो बहुत करते हो, आओ यहां काम करके दिखाओ

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि शायद मुझसे भोलेबाबा ने कहा कि बेटे बातें तो बहुत करते हो, आओ यहां काम करके दिखाओ। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम एक ऐसी परियोजना है जिसके बारे में मैं लंबे समय से सोच रहा था। सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही मैं काशी आ गया था। तब से मुझे लगता है कि मंदिर परिसर के लिए कुछ करना चाहिए। भोले बाबा के आशीर्वाद से मेरा सपना सच हो गया। भोले बाबा की पहले किसी ने इतनी चिंता नहीं की। महात्मा गांधी भी बाबा की इस हालत पर चिंतित थे।

...तो आज मैं इसका उद्घाटन कर रहा होता

पीएम ने कहा, 'यह चारों तरफ से दीवारों में घिरे भोले बाबा की मुक्ति का पर्व है। मैं इस काम के लिए योगी जी की सरकार का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने इसमें काफी सहयोग किया है। अगर तीन साल पहले मुझे यूपी की तत्कालीन सरकार का साथ मिला होता तो आज मैं इसका उद्घाटन कर रहा होता।'

काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जाएगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी। अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे।

पीएम मोदी को भेंट में मिली केसरिया दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला  

पीएम मोदी को मंदिर में प्रसाद स्वरूप बनारसी सिल्क का केसरिया दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। पीएम ने देश की तरक्की और विश्व कल्याण की कामना के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूपी के राज्यपाल रामनाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसके बाद वह दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला रोजगार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 5 महिला स्वयं-सेवा समूहों को प्रशस्ति पत्र देंगे। इन समूहों के सदस्य पीएम के साथ अपने अनुभव भी बांटेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, Kashi vishwa nath, Bhole Baba, baatein bahut karte ho, yahan aao, kuch karke dikhao
OUTLOOK 08 March, 2019
Advertisement