Advertisement
29 October 2025

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर समारोह में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवडिया में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह का नेतृत्व करने के लिए बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार शाम को केवडिया के एकता नगर जाएंगे और वहां ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वह 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अवसंरचना और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

वह शुक्रवार को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

Advertisement

वह ‘आरंभ 7.0’ के तहत 100वें ‘कॉमन फाउंडेशन कोर्स’ के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एकता नगर में हो रहे विकास कार्यों का उद्देश्य पर्यटन अनुभव को बेहतर बनाना, क्षेत्र की पहुंच और कनेक्टिविटी में सुधार करना तथा सतत विकास से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, two-day visit, Gujarat, celebrations of Sardar Patel's 150th birth anniversary
OUTLOOK 29 October, 2025
Advertisement