PM मोदी ने उदयपुर में किया 15 हजार करोड़ की सड़क परियोजना का उद्धाटन
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे विशेष विमान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचें, जहां राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम का स्वागत किया।
15 हजार करोड़ की सड़क परियोजना का शुभारंभ
इसके बाद पीएम मोदी ने यहां लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजना का उद्घाटन किया। इनमें चंबल नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज भी शामिल है। इस दौरान मोदी ने 12 नेशनल हाईवे के उन्नयन कार्य और 48 हाईवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी कामों का लोकार्पण भी किया, जिसकी लागत करीब 5,610 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 10 नेशनल हाईवे के उन्नयन कार्य का भी शिलान्यास किया, जिस पर करीब 7,822 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से करीब 12 हजार करोड़ रुपए के स्टेट हाईवे, रिंग रोड, संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों के लोकार्पण व शिलान्यास कराया गया।
PM Modi arrives in Rajasthan's Udaipur; to inaugurate & lay foundation of key National Highway projects, to address a public meeting shortly pic.twitter.com/uL07nXNhsO
— ANI (@ANI) August 29, 2017
Rajasthan: PM Modi visits an exhibition in Udaipur on National Highway Projects; Union Minister Nitin Gadkari & Rajasthan CM also present. pic.twitter.com/rBMimvoaEo
— ANI (@ANI) August 29, 2017
PM का संबोधन
इसके बाद पीएम मोदी ने उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ संकट की इस घड़ी में भारत सरकार उनके साथ है। पहले के लोग सिर्फ घोषणा करते थे अमल नहीं, लेकिन हम काम करने में यकीन करते हैं। हम देश को मंजिल तक पहुंचाना चाहते हैं, और राजस्थान का कायापलट कर देंगे।
I assure all those affected by floods in Rajasthan that the Govt of India is with you in this difficult time: PM Modi in Udaipur pic.twitter.com/D52IlSHk1N
— ANI (@ANI) August 29, 2017
अच्छा रोड बनने से होगा किसानों के जीवन में परिवर्तन
मोदी ने कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है तो व्यवस्थाओं को भी आधुनिक बनाना होगा। अच्छा रोड बनने की वजह से गांव के किसानों के जीवन में परिवर्तन आया। जब सड़क बन जाती है तो गांव की गरीब मां अस्पताल पहुंच पाती है। विश्वभर का पर्यटक राजस्थान से परिचित है। यहां एक ऐसी चुंबकीय शक्ति है जो दुनिया से यात्रियों को खींचती है। पर्यटक अपनी जेबें खाली करने आता है और यहां के लोगों की जेबें भरने आता है।
Better roads will help our farmers immensely. This is one of the reasons why Atal Ji dreamt of strong roads network across India: PM pic.twitter.com/Lmz52db5oP
— ANI (@ANI) August 29, 2017
ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क
ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के बारे में बताते हुए पीम मोदी ने कहा कि भारत सरकार इन्फ्रास्टक्चर पर इसीलिए ध्यान दे रही है, ताकि दूर-सुदूर के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। लाखों किलोमीटर का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क लगाया जा रहा है। जब यह लग जाएगा तो शिक्षा, चिकित्सा में सुधार हो जाएगा।
पीएम ने कहा, यह ऐसी सरकार है जो गरीब के घर जाकर गैस का चूल्हा देने का अभियान चला रही है। पहले से दो गुना सड़कें बन रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने काम का स्केल, स्कोप बढ़ाया है और स्किल में भी सुधार किया है। जीएसटी दुनिया के लिए एक अजूबा है, रातोंरात सारे देशवासी एक व्यवस्था को स्वीकार कर लें, यह हिंदुस्तान में ही हो सकता है।'
इन बड़े प्रोजेक्ट से रूबरू होगी जनता
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वेबकास्टिंग के जरिये कोटा में हैंगिंग ब्रिज, बाड़मेर में टाउन हॉल सभागार, जैसलमेर जिले में आरटीडीसी होटल, पोकरण-जंक्शन पॉइन्ट एनएच-15 तथा एनएच-114 टर्मिनेशन पॉइन्ट पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
बता दें कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी राजस्थान यात्रा है, लेकिन सिर्फ राजस्थान की परियोजनाओं की दृष्टि से देखें तो यह मोदी की साढ़े तीन साल में पहली यात्रा कही जा सकती है। इससे पहले की दो यात्राओं में वे एक बार मृदा परीक्षण की राष्ट्रीय योजना शुरू करने और दूसरी बार विकासशील देशों के राष्ट्रप्रमुखों के सम्मेलन के लिए आए थे। राजनीतिक दृष्टि से इस यात्रा को राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
We know very well that if we need our country to reach new heights, we have to modernize our entire system: PM in Udaipur pic.twitter.com/W7FlNGxyQX
— ANI (@ANI) August 29, 2017