Advertisement
09 November 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर रविवार को राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पर्यटन सहित हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रकृति की गोद में बसी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में नयी रफ्तार से प्रगति कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नयी रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’

Advertisement

प्रधानमंत्री रविवार को उत्तराखंड में राज्य के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे।

 

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Uttarakhand, 25th Foundation Day
OUTLOOK 09 November, 2025
Advertisement