पीएम ने दी 35700 करोड़ की सौगात, खाद कारखाना उद्घाटन करते हुए बोले मोदी की गारंटी थी पूरी हुई, यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होगा देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी में बने हर्ल खाद कारखाने का उद्घाटन किया। साथ ही झारखंड को कुल करीब 35700 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी, उद्घाटन, शिलान्यास किया।
पीएम मोदी आज हर्ल कारखाने का उद्धाटन करने सिंदरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि इस कारखाने को शुरू करावाऊंगा। यह मोदी की गारंटी थी। आज गारंटी पूरी हुई। मैं 2018 में इस प्लांट का शिलान्यास करने आया था। आज सिर्फ इसकी शुरुआत के साथ झारखंड के लोगों के लिए रोजगार के अवसर की भी शुरुआत हुई है। इस खाद करखाने से प्रत्यक्ष रूप से एक हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। देश में यूरिया की आवश्यकता की चर्चा करते हुए कहा कि भारत यूरिया के मामले में जल्द आत्मनिर्भर होगा। 8900 रूपये की लागत से विकसित सिंदरी खाद कारखाना यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर उठा एक कदम है। देश को 360 लाख मिट्रीक टन यूरिया की जरूरत होती है। 2014 में 225 लाख मिट्रिक टन का उत्पादन होता था। इस गैप को भरने के लिए दूसरे देश से यूरिया मंगवाना पड़ता था। मैंने संकल्प लिया। कि यूरिया के मामले में हम भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे। आज उत्पादन 310 लाख मीट्रिक टन हो गया है। यूरिया के पांचों प्लांट से भारत 60 लाख मिट्रिक टन से भी ज्यादा यूरिया उत्पादन कर पाएगा। इससे ना सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि वो पैसा किसानों के हित में खर्च होगा। 10 साल में हमने जनजातिय समाज को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर काम किया है। 2047 तक हमें इस देश को विकसित बनाना है। विकसित भारत के लिए झारखंड को भी विकसित बनाना उतना ही जरूरी है। झारखंड केलिए और भी कई सौगात लेकर आए हैं। समारोह में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आदि मौजूद थे।
पीएम मोदी ने इन योजनाओं का शिलान्यास किया
350 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा-पाथरडीह बाजार-भोजूडीह 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य
63 करोड़ की लागत से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य, तीन किमी की सिंदरी मार्शलिंग यार्ड-सिंदरी टाउन साउथ लाइन का कार्य
167 करोड़ की लागत से जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा रेल सेक्शन का आठ किमी दोहरीकरण कार्य
138 करोड़ की लागत से पतरातू से टोकीसूद तक 7.2 किमी तक रेल ओवर लाइन का कार्य
143 करोड़ की लागत से कुजू से रांची रोड तक 7.27 किमी का वाइ कनेक्शन लाइन कार्य
479 करोड़ की लागत से धनबाद से चंद्रपुरा तक 28 किमी का लाइन कार्य
12334 करोड़ की लागत से सोननगर से अंडाल तक 305 किलोमीटर की दो रेललाइन