मोदी की रैली से पहले गया में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील एम खोपडे ने बताया कि गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत छतरपुर गांव के समीप जंगल के इलाके से बरामद किए गए विस्फोटकों में उच्च शक्ति वाले जिलेटिन स्टिक, तीन बडे सिलेंडर बम, विस्फोट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तार, डेटोनेटर और अन्य सामग्री शामिल हैं। जिलेटिन छड़ों की संख्या एक हजार से अधिक बताई गई है।
उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर इन विस्फोटकों को छुपाकर रखा गया था उससे लगता है कि यह माओवादियों की करतूत है। आईजी ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद विस्फोटकों के बारे में छानबीन की जा रही है। इस सिलसिले में तत्काल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर बिहार पुलिस और अद्धसैनिक बलों द्वारा विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पटना में रैली को संबोधित करने गए थे तब वहां सिलसिलेवार धमाके हुए थे। उसके बाद से राज्य पुलिस मोदी की हर यात्रा से पहले सुरक्षा का खास ध्यान रख रही है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद स्वाभाविक रूप से केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। गया वैसे भी नक्सल प्रभावित जिलों में गिना जाता है।