Advertisement
28 November 2017

दिल्ली: महिला जज ने कैब ड्राइवर पर लगाया अपहरण की कोशिश करने का आरोप, गिरफ्तार

Demo Pic

दिल्ली में एक महिला जज ने कैब ड्राइवर पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है।

जज का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट जाने के लिए कैब ली थी। इसी दौरान कैब ड्राइवर ने उनके अपहरण की कोशिश की। महिला जज की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

एनडीटीवी के मुताबिक जज ने आरोप लगाया कि सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में कार्यरत महिला जज कैब में बैठकर सेंट्रल दिल्ली से कोर्ट जा रही थी, लेकिन ड्राइवर ने कोर्ट न जाकर कार को हापुड़ की तरफ ले जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया और आरोपी चालक तो गाजीपुर टोल के पास पकड़ा गया।

Advertisement

जबकि ड्राइवर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो लेफ्ट कट भूल गया था इसलिए आगे से यू टर्न लेने गया था उसे काफी दूर तक यू टर्न नहीं मिला, लेकिन जब जज ने पुलिस को फोन किया तब वह काफी घबरा गया।

आरोपी गाजीपुर थाने में है और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Police, arrested, cab driver, allegedly, attempted to abduct, lady judge, delhi
OUTLOOK 28 November, 2017
Advertisement