Advertisement
25 March 2018

पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों की निकाली परेड, महिलाओं ने जड़े थप्पड़, कराई उठक-बैठक

ANI

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में एक युवती ने अपहरण के बाद गैंगरेप का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने ऐक्शन दिखाते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया। यही नहीं, पुलिस ने आरोपियों को शहर में घुमाया। इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने गैंगरेप के मामले में पकड़े गए युवकों पर थप्पड़ भी बरसाए और उनसे उठक-बैठक भी लगवाई।

इस पूरी वारदात के बारे में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि इस घटना में एक आरोपी ने युवती से संपर्क करने के लिए उसी की दोस्त का सहारा लिया था।

भोपाल के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, 'सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल एक आरोपी ने पीड़ित लड़की से संपर्क करने के लिए उसकी दोस्त का सहारा लिया था। वारदात से पहले बातचीत के लिए पीड़ित लड़की को एक जगह पर बुलाया गया। इसके बाद मुख्य आरोपी लड़की को अपने साथ एक दोस्त के घर लेकर पहुंचा। आरोपी ने अपने दोस्तों को भी उसी जगह बुला लिया जहां पर वह लड़की के साथ मौजूद था। फिर चारों लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।'

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhopal, gangrape, slapped by women, parade, sit ups in public
OUTLOOK 25 March, 2018
Advertisement