13 June 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को पुलिस ने सम्मन जारी किया है। बेअदबी की घटना के बाद साल 2015 में कोटकपूरा में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी के संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई वाली एसआईटी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल को सम्मन जारी कर तलब किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मामले में पूछताछ के लिए प्रकाश सिंह बादल को 16 जून को सुबह साढ़े 10 बजे एसआईटी के सामने मोहाली के फेज-8 में स्थित पीएसपीसीएल गेस्ट हाउस में तलब किया गया है।
इससे पहले भी सेवामुक्त हो चुके आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की अगुवाई वाली एसआईटी द्वारा पिछले साल 16 नवंबर को प्रकाश सिंह बादल से इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।