Advertisement
13 June 2021

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब

file photo

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को पुलिस ने सम्मन जारी किया है। बेअदबी की घटना के बाद साल 2015 में कोटकपूरा में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी के संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई वाली एसआईटी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल को सम्मन जारी कर तलब किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामले में पूछताछ के लिए प्रकाश सिंह बादल को 16 जून को सुबह साढ़े 10 बजे एसआईटी के सामने मोहाली के फेज-8 में स्थित पीएसपीसीएल गेस्ट हाउस में तलब किया गया है।


इससे पहले भी सेवामुक्त हो चुके आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की अगुवाई वाली एसआईटी द्वारा पिछले साल 16 नवंबर को प्रकाश सिंह बादल से इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, अकाली दल के संरक्षक, प्रकाश सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल को सम्मन, Summons to Parkash Singh Badal, former Chief Minister of Punjab, Patron of Akali Dal, Parkash Singh Badal
OUTLOOK 13 June, 2021
Advertisement