Advertisement
07 January 2018

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से हटेगा लाउड स्पीकर, ये है वजह

Demo Pic

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को ये आदेश तलब किया है।

दरअसल, 20 दिसंबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया था कि किसके आदेश पर लाउडस्पीकर बज रहे हैं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के प्रमुख को तलब किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: noise pollution, Police, remove loudspeakers, religious places, Allahabad High Court's order
OUTLOOK 07 January, 2018
Advertisement