Advertisement
01 October 2017

उत्तर प्रदेश: 6 साल की बच्ची के साथ पुलिस चौकी में दारोगा ने की रेप की कोशिश

ANI

उत्तर प्रदेश में जहां कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस का एक भयानक चेहरा सामने आया है। सूबे के रामपुर दारोगा ने 6 साल की बच्ची से दरिंदगी करने का प्रयास किया।

रामपुर में दारोगा ने चौकी परिसर में ही बच्ची को पकड़ लिया। जिसके बाद बच्ची के चीखने पर लोगों ने बच्ची को छुड़ाया। हालांकि बाद में आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।

समाचार पत्र हिंदुस्तान के अनुसार, एचसीपी तेजवीर सिंह नशे में था। उसने चौकी के पास ही खेल रही गांव की 6 साल की बच्ची को फुसलाकर कमरे में खींच लिया। एक सिपाही की इस पर नजर पड़ी तो उसे माजरा समझ में आ गया। तब तक कुछ और लोग जुट गए। कुछ ही देर में वे दरोगा के कमरे पर पहुंच गए और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर लोग भड़क उठे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तब कहीं दरोगा ने दरवाजा खोला।

Advertisement

इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। कुछ ही देर में एसपी डॉ. विपिन ताडा और लीओ केमरी विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए. एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Policeman, allegedly, attempted to rape, 6 yr old, Kemri Police Station, UP Rampur, Case registered, Policeman suspended
OUTLOOK 01 October, 2017
Advertisement